40 भूमाफिया-बिल्डरों पर 16 केस, कई डर कर भागे-दुबके, एयरपोर्ट में चेक इन कर उल्टे पांव लौटा बॉबी

इंदौर . माफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की मुहिम के तहत सोमवार को नगर निगम और प्रशासन कुख्यात गुंडे बब्बू-छब्बू के खजराना क्षेत्र में स्थित घर, ऑफिस और फॉर्म हाउस को बुलडोजर से ध्वस्त करेगा। रविवार को पुलिस ने सहकारिता अफसरों की रिपोर्ट पर अलग-अलग थानों में 40 भूमाफिया व जमीन कारोबारियों के खिलाफ 16 केस दर्ज कर लिए। इनमें से गुंडे युवराज उस्ताद, मुन्ना डॉक्टर, रज्जूनाथ को पकड़ने के लिए देर रात उनके घर छापा मारा, पर नहीं मिले। उधर, भूमाफिया बॉबी छाबड़ा शनिवार देर रात को कार्रवाई की भनक लगते ही दिल्ली एयरपोर्ट से गायब हो गया।


पुलिस की एफआईआर में चिराग, चंपू, हेमंत, छब्बू-बब्बू शिवनारायण, मुश्ताक के साथ कई बड़े जमीन कारोबारी भी उलझे
 



  •  भूमाफिया हेमंत यादव पर सेंट्रल कोतवाली  और विजय नगर पुलिस ने अवैध कब्जे और धोखाधड़ी के दो केस दर्ज किए। 

  •  गैंगस्टर सतीश भाऊ पर पुलिस ने धमकाने, फ्लैट पर कब्जा करने का केस दर्ज किया। 

  •  तुकोगंज पुलिस ने चिराग शाह और बिल्डर ए मेहता पर सहकारिता विभाग की शिकायत पर प्लॉटों की हेराफेरी में केस दर्ज किया। 

  •  शिवनारायण अग्रवाल के खिलाफ लसूड़िया पुलिस ने तुलसी नगर कॉलोनी में प्लॉटों की धोखाधड़ी के दो केस दर्ज किए। 

  •  फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट बेचने के मामले में बिल्डर गोपाल गोयल, मनोहर मीणा, भरत रघुवंशी, अफसर पटेल और विक्की रघुवंशी पर खजराना पुलिस ने केस दर्ज किया। 

  •  माफिया बब्बू-छब्बू, अकरम शेख, इमरान, समीर शेख, संचालक नितिन चंपालाल सिद्ध पर न्याय नगर संस्था के प्लॉटों के फर्जी कागज बनाकर धोखाधड़ी का केस दर्ज। 

  •  खजराना में मम्मू पटेल और इस्लाम पर जमीन की धोखाधड़ी का केस दर्ज। 

  •  शेख इस्माइल, शेख मुश्ताक, मेहबूब, अरविंद ठाकुर व दीपक पाटनी पर सीलिंग की जमीन पर प्लॉट काटने का केस दर्ज। 

  •  शेख मुश्ताक, इस्माइल, सरताज खान, सुखदेव, राधेश्याम, अनोखीलाल, खलील रहमान, संतोष, शाहजहां, राजेंद्र केदाल, अरविंद ठाकुर, दीपक पाटनी, धर्मेंद्र साहू पर धोखाधड़ी का केस किया है।  

  •  एरोड्रम पुलिस ने भूमाफिया रामसुमिरन कश्यप पर शासकीय भूमि पर कॉलोनी काटने और उसके प्लॉट लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल सेंट्रल जेल में बंद है। इसके खिलाफ डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं। 

  •  मोहम्मद उस्मानी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जीतू सोनी, राजेश जैन और निखिल कोठारी पर ग्रीन होराइजन कॉलोनी में प्लॉट की धोखाधड़ी का दर्ज किया है। 

  •  गुंडे मुख्तियार के खिलाफ विजय नगर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया। 


प्रशासन ने जमीन से लेकर खनन, शराब, परिवहन के कारोबारियों की बनाई सूची


प्रशासन, पुलिस और निगम माफियाओं के साथ कुछ बड़े कारोबारियों के कामकाज की जांच कर रहा है। हालांकि अभी केवल माफियाओं पर फोकस रहेगा। कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के मुताबिक, सभी विभागों के साथ संयुक्त सूची बनाई है, उसके आधार पर जांच चल रही है। 



ये हैं जमीन मामलोंं के माफिया



  •  बॉबी छाबड़ा- कई संस्थाओं में जमीन घोटालों में नाम। 

  •  चिराग शाह- जमीन घोटाले में कई मामले। 

  •  चंपू अजमेरा- एक ही प्लॉट कई बार बेचे। 

  •  बब्बू-छब्बू- जमीन पर कब्जे के कई मामले दर्ज हैं। 

  •  शिवनारायण अग्रवाल- तुलसी नगर में घपला।  

  •  शेख मुश्ताक- मयूर नगर संस्था में बड़ी धांधली। {अरुण डागरिया-प्लॉट काटने के नाम पर धोखाधड़ी।  

  •  धवन बंधु- हैप्पी और लकी का जमीन घोटालों में नाम। { रामसुमिरन कश्यप- घोटालों में ईओडब्ल्यू में केस। 

  •  ओमप्रकाश सलूजा, मनोज शुक्ला, श्याम खत्री, विनोद कालरा - कई तरह के जमीन घोटाले के आरोप हैं। 

  •  निखिल कोठारी- जीतू सोनी का पार्टनर व कई केस। 

  •  अनवर दस्तक- कांग्रेस पार्षद, जमीनों के मामले में पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।  


भास्कर विचार


जनता की आवाज- समूल नष्ट करें माफियाराज


पुलिस-प्रशासन और सरकार मान रहे हैं या नहीं लेकिन इंदौर की जनता मान कर चल रही है कि इंदौर को माफिया मुक्त करने का यह 'अभी नहीं तो कभी नहीं' वाला मौका है। कारण बहुत साफ है, 10 साल पहले वाले अभियान का अनुभव अच्छा नहीं था। पूरी ताकत लगाई फिर भी माफिया का कुछ बिगड़ा नहीं। हजारों लोग आज तक भी उसी माफिया का त्रास झेल रहे हैं। अगर अब आधे मन से, अधूरी, सलेक्टिव कार्रवाई की गई तो जनता माफ नहीं करेगी। सही-स्पष्ट इरादे हों और तब तक  कार्रवाई चले जब तक कि पूरी तरह माफिया राज से मुक्ति न मिल जाए। जिन्होंने इसे भोगा है, उनकी इच्छा इतनी है कि उनके बच्चे अब खुले माहौल में सांस लें।


44वां केस : मुंबई की महिला सामने आई, बोली- जीतू ने दुष्कर्म किया, वीडियो बनाकर धमकाया


मानव तस्करी में फरार एक लाख रुपए के इनामी जीतू सोनी के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, घटना तीन साल पहले की है। महिला मुंबई से किसी काम से इंदौर आई थी। सरवटे बस स्टैंड पर उतरी तो यहां उसे जीतू के चार बाउंसर मिले। वे उसे होटल में रुकवाने का बोलकर माय होम ले गए। वहां कमरे में बंद कर दिया और फिर जीतू सोनी ने उससे दुष्कर्म किया। इसी दौरान बाउंसर में से एक ने उसका वीडियो बना लिया।


वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर उसके बच्चों को मारने की धमकी दी। इससे घबराकर महिला ने अब तक शिकायत नहीं की। हाल ही में उसको जीतू पर हुई कार्रवाइयों की जानकारी मिली तो रविवार को वह इंदौर पहुंची और जीतू व चारों बाउंसरों पर प्रकरण दर्ज कराया। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने जीतू पर दुष्कर्म का केस दर्ज करने की पुष्टि की। 
फरार जीतू सोनी के इंदौर के आसपास की लोकेशन मिलने से रविवार देर रात पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी। एसएसपी मिश्र ने उज्जैन, देवास, धार, पीथमपुर, महू और सिमरोल में सभी होटलों व लॉजों की चेकिंग करवाई। पता चला है कि उसके साथ वकील भी हैं और सोमवार को वह कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। पुलिस उसे उसके पहले पकड़ने की कोशिश में है। 
 


सुनवाई हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच करेगी
जीतू सोनी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज अपराधों की सुनवाई के लिए मप्र हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजयकुमार मित्तल ने इंदौर खंडपीठ में एक स्पेशल बेंच गठित कर दी है। सोमवार से यह खंडपीठ अस्तित्व में आ जाएगी। बेंच में इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक जज सतीशचंद्र शर्मा और जस्टिस एसके शुक्ल रहेंगे। जमानत जैसे मामलों की दायर अर्जी पर सुनवाई सिंगल बेंच में जस्टिस शुक्ल की करेंगे। गिरफ्तारी वारंट, संपत्ति राजसात की कार्रवाई, तोड़फोड़ किए जाने, जमानत मांगने सहित जितने प्रकरण हाई कोर्ट में आएंगे, उनकी सुनवाई निर्धारित बेंच ही करेगी। जीतू के दोस्त, बिजनेस पार्टनर, रिश्तेदार, भाई, बेटे सभी इसमें शामिल रहेंगे। आरोपी कितने भी समय बाद हाई कोर्ट जाएं, उनकी बेंच पहले से तय रहेगी।


Popular posts
हथियार तस्करी के आरोप में क्राइम ब्रांच ने 5 को पकड़ा; छग, उप्र, मप्र और महाराष्ट्र तक फैला है नेटवर्क
कांग्रेसियों ने राजबाड़ा पर पोहा खाने वालों का किया सम्मान, कहा - विजयवर्गीय विश्व में इंदौर को पहचान दिलाने वाले पोहे को कर रहे बदनाम
पिछले 29 साल से बंद हुकुमचंद मिल के मजदूरों ने मुख्यमंत्री से की बकाया राशि के जल्द भुगतान की मांग
डीआईजी से मिलने पहुंची मां-बेटी, बोलीं - रिश्तेदारों ने मकान पर कब्जा कर हमें घर से बेघर कर दिया