डीआईजी से मिलने पहुंची मां-बेटी, बोलीं - रिश्तेदारों ने मकान पर कब्जा कर हमें घर से बेघर कर दिया

इंदौर. परदेशीपुरा इलाके में रह रही एक मां-बेटी ने अपने ही रिश्तेदारों पर मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने और उन्हें गृहस्थी के सामान सहित घर से बेघर करने व धमकाने के आरोप लगाए हैं। पीडि़ता मां-बेटी ने कलेक्टर व डीआईजी को इसकी शिकायत की है। मामले में परदेशीपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी केस दर्ज होने के बाद से उन्हें लगातार धमका रहे हैं। 



पीडि़ता सीतारा बी पति रशीद खान ने बताया कि वह नंदानगर गली नंबर - 12 में अपने जीजा के मकान में 14 साल से किराए से रह रही है। उसके साथ उसकी बेटी व बेटा भी हैं। पिछले कुछ दिनों से शहजाद और रईस के साथ आकर उन्हें मकान का हिस्सा खाली करने के लिए धमका रहा है। अब इन्होंने घर का सारा सामान सड़क पर पटककर हमें बेघर कर दिया है। सीतारा बी ने बताया कि वह जिस मकान में वह किराए से रहती थी, उस मकान के हिस्से को उसने जीजा हुसैन खिलजी से 4 लाख 30 हजार रुपए देकर खरीद लिया था, लेकिन रुपए लेने के बाद जीजा व उसके भाइयों द्वारा गुंडे शहजाद और रईस के द्वारा उन्हें धमकाकर मकान का हिस्सा खाली करवा लिया गया। इस प्रकरण में परदेशीपुरा पुलिस ने जीजा के भाई शकील खिलची, अमजद खिलजी और उनके साथी गुंडे शहजाद पंवार और रईस पवार के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही। फरारी में भी ये गुंडे उन्हें धमका रहे हैं। गुंडे शहजाद व रईस पवार जेल में बंद विजय नगर के गुंडे मुख्तियार के साथी हैं।